इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

By रामदीप मिश्रा | Published: July 31, 2018 01:34 PM2018-07-31T13:34:02+5:302018-07-31T13:34:02+5:30

सरकार ने आईटीआई फाइल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। अब आप बहुत आराम से स्वयं आईटीआर फाइल कर सकते हैं।

follow these tips for income tax return filing | इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

नई दिल्ली, 31 जुलाईः इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने में अगर आपको दिक्कतें आ रही हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने आईटीआई फाइल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। अब आप बहुत आराम से स्वयं आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करने की आवश्यकता है और आप अपना आईटीआर फाइल कर लेगें।

- सबसे पहले आप आईटीआर फाइल करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉगइन करेंगे। 

- इसके बाद ई-फाइलिंग के लिए आपको वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा।

- अकाउंट बनाते समय पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्मदिवस) जैसी पर्सनल डीटेल की आवश्यकता होगी जो आपको भरनी होगी।  

- ध्यान रखें कि आपका पैन नंबर यूजर आईडी रहेगा और इसी नंबर से लॉगइन होगा।

- आईटीआर फॉर्म नाम, आकलन वर्ष और सबमिशन मोड का चयन करें और विवरण भरकर सबमिट करें।

- इसके बाद आपकी आईटीआर जमा हो जाएगी और ITR-V जनरेट होगा। इस लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें। यह आपके ITR-V को आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भी भेजा जाता है।

- आईटीआर फाइल करते समय पैन नंबर, फॉर्म 16, आपके खातों पर मिला संबंधित वित्तीय वर्ष का कुल ब्याज, टीडीएस संबंधी डीटेल और सभी तरह के निवेशों संबंधी सबूत।  होमलोन और इंश्योरेंस संबंधी डॉक्यूमेंट्स भी अपने पास रखें।

- फॉर्म चुनते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जिस फॉर्म को चुन रहे हैं वह आपकी कुल आय के मुताबिक हो। इससे फॉर्म भरने में समस्या नहीं आएगी।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: follow these tips for income tax return filing

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Income Taxआयकर