5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच करदाताओं को मिल सकती है बड़ी राहत, पैनल ने रखा नए स्लैब का प्रस्ताव

By स्वाति सिंह | Published: August 29, 2019 08:46 AM2019-08-29T08:46:04+5:302019-08-29T08:46:04+5:30

डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनी समिति ने पर्सनल इनकम टैक्स की दरों के मामले में 5, 10 और 20 प्रतिशत के तीन स्लैब की सिफारिश की है। हालांकि, अभी यह महज सुझाव है।

Between 5 lakh and 10 lakh rupees taxpayers can get big relief, panel proposed new Income Tax slab | 5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच करदाताओं को मिल सकती है बड़ी राहत, पैनल ने रखा नए स्लैब का प्रस्ताव

इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर 6.25 लाख रु पए किया गया है.

Highlights2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं जबकि 10 लाख रुपए तक सिर्फ 10 फीसदी इनकम टैक्स की सिफारिश की गई हैडायरेक्ट टैक्स में सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स ने पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

केंद्र सरकार टैक्सपेयर्स में बड़ी राहत दे सकती है। दरअसल, डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनी समिति ने मध्यम वर्ग से इनकम टैक्स का बोझ कम करने की सिफारिश की है और सरकार इस पर जल्द विचार कर सकती है। 

सरकारी पैनल ने 5 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी और 10 लाख से 20 लाख रुपए तक 20 फीसदी टैक्स लगाने की बड़ी सिफारिश की है। 20 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए तक 30 फीसदी इनकम टैक्स की सिफारिश की गई है। 2 करोड़ रुपए सालाना कमाई से ऊपर 35 फीसदी इनकम टैक्स की सिफारिश की गई है। 

अगर ये सिफारिशें लागू होती हैं तो मध्यम वर्ग पर कर का बोझ घटकर आधा हो सकता है। डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनी समिति ने यह भी सुझाव दिया है ताकि कर चोरी में कमी लाई जा सके। पर्सनल इनकम टैक्स की दरों के मामले में समिति ने 5, 10 और 20 फीसदी के तीन स्लैब की सिफारिश की है। फिलहाल 5, 20 और 30 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स वसूला जाता है। 

इस सिफारिश के मुताबिक 2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं जबकि 10 लाख रुपए तक सिर्फ 10 फीसदी इनकम टैक्स की सिफारिश की गई है। डायरेक्ट टैक्स में सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स ने पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

 टास्क फोर्स की सिफारिश में मध्यम वर्ग पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर 6।25 लाख रु पए किया गया है। अभी इनकम टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख रु पए है।

Web Title: Between 5 lakh and 10 lakh rupees taxpayers can get big relief, panel proposed new Income Tax slab

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे