अगस्त महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये तारीखें!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 2, 2019 07:55 AM2019-08-02T07:55:53+5:302019-08-02T08:01:10+5:30

देश के बैंक अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के त्यौहारों के मद्देनजर 11 दिन बंद रहेंगे. अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहारों के हिसाब से 3, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 20, 23, 28, 31 तारीख को बैंकों में अवकाश रहेगा.

Bank will be closed for 11 days in August, note these dates! | अगस्त महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये तारीखें!

अगस्त महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये तारीखें!

देश के बैंक अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के त्यौहारों के मद्देनजर 11 दिन बंद रहेंगे. अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहारों के हिसाब से 3, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 20, 23, 28, 31 तारीख को बैंकों में अवकाश रहेगा. राज्यों में बैंकों की छुट्टियां राष्ट्रीय पर्व सहित राज्य में मनाये जाने वाले त्यौहार के मुताबिक तय किए जाते हैं. इसलिए यह पता नहीं चलता किस राज्य में किस दिन बैंक बंद है. कई मर्तबा बैंक पहुंचने पर पता चलता है कि आज अवकाश है और काम नहीं होगा. असुविधा बचने के लिए बैंक अवकाश की तिथि, मुख्य त्यौहार और राज्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

3 अगस्त (शनिवार) - हरियाली तीज - पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़.

11 से 12 अगस्त (रविवार से सोमवार) - बकर ईद/ईद-उल-जुहा - भारत के सभी राज्य.

13 अगस्त (मंगलवार) - पैट्रियोटिक डे - देश के कई राज्य.

15 अगस्त (गुरु वार) - स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन - भारत के सभी राज्य.

17 अगस्त (शनिवार) - पारसी न्यू ईयर - सिर्फ मुंबई.

18 अगस्त (रविवार) - कजरी तीज - यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान.

20 अगस्त (मंगलवार) - श्री श्री महादेव तिथि - असम.

23 अगस्त (शुक्र वार) - जन्माष्टमी - भारत के सभी राज्य.

28 अगस्त (बुधवार) - अय्यनकली जयंती - केरल.

31 अगस्त (शनिवार)- गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव - पंजाब और हरियाणा.

Web Title: Bank will be closed for 11 days in August, note these dates!

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे