राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना के तहत परिसंपत्तियां 4.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची

By भाषा | Published: April 13, 2020 08:53 PM2020-04-13T20:53:58+5:302020-04-13T20:53:58+5:30

कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।’’ सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है। इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं।

Assets under National Pension Scheme, Atal Pension Yojana reached Rs 4.17 lakh crore | राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना के तहत परिसंपत्तियां 4.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची

अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 को 10,526 करोड़ रुपये रहीं।

Highlightsकर्मचारी पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है।

मुंबई: राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गयी। इस तिथि को इन योजनाओं के तहत पंजीकृत पेंशन-योजना-अंशधारकों की संख्या लगभग 3.45 करोड़ थी।

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2020 को केंद्र सरकार के 21.20 लाख और राज्य सरकारों के 47.54 लाख कर्मचारी एनपीएस के सदस्य थे। आंकड़ों के अनुसार, ‘‘ एनपीएस की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 1.38 लाख करोड़ रुपये और राज्य सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 2.11 लाख करोड़ रुपये थ्री। कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।’’

सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है। इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एनपीएस के तहत 5.4 लाख नए उपयोक्ता जुड़े।

वहीं 1,617 नयी कॉरपोरेट या गैर-सरकारी इकाइयों ने भी पंजीकरण कराया। पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान अंशधारकों के पंजीकरण में हमने 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’ इसी तरह अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 को 10,526 करोड़ रुपये रहीं। जबकि इसके अशंधारकों की संख्या 2.11 करोड़ रही।

Web Title: Assets under National Pension Scheme, Atal Pension Yojana reached Rs 4.17 lakh crore

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे