कल से 5 दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

By स्वाति सिंह | Published: December 20, 2018 02:01 PM2018-12-20T14:01:27+5:302018-12-20T14:01:27+5:30

21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच में बैंक केवल एक दिन ही खुलेंगे। बता दें कि प्राइवेट बैंकों में हड़ताल वाले दिनों में भी काम होगा। 

All banks will be closed for 5 days from tomorrow, settle today. | कल से 5 दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

कल से 5 दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

21 दिसंबर लेकर 26 दिसंबर तक सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे।यानि यह कि आपको जो भी बैंक से जुड़े काम हैं आज ही निपटा लें।इसके साथ ही एटीएम से पैसे भी निकाल जरूरत अनुसार पैसे आज ही निकाल लें जिससे आपकी छुट्टियों का मजा किरकिरा ना हो।

दरअसल, 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है।इसके बाद 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे। वहीं, 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि इस बीच 24 दिसंबर को बैंक खुला होगा।

खबरों कि मानें तो बैंक कर्मचारियों ने 26 दिसंबर को  ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) हड़ताल करने का ऐलान किया है।

21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच में बैंक केवल एक दिन ही खुलेंगे। बता दें कि प्राइवेट बैंकों में हड़ताल वाले दिनों में भी काम होगा। 

Web Title: All banks will be closed for 5 days from tomorrow, settle today.

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे