31 दिसंबर के बाद बेकार हो जायेगा आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2018 05:44 PM2018-11-27T17:44:44+5:302018-11-27T17:44:44+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निर्देशित किया है कि मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए। यह कार्ड PIN पर आधारित हैं। यह कार्ड पुराने के मुकाबले ज्‍यादा सेफ है।

After 31 december your debit or credit card will be useless, know how to apply for new card | 31 दिसंबर के बाद बेकार हो जायेगा आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

31 दिसंबर के बाद बेकार हो जायेगा आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

आप जब नए साल के स्वागत में जश्न की तैयारियां कर रहे हों और आपको पता चले कि आपका ATM कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है तो जाहिर सी बात है कि आपको अपना 'न्यू इयर सेलिब्रेशन' रद्द करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निर्देशित किया है कि मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए। यह कार्ड PIN पर आधारित हैं। यह कार्ड पुराने के मुकाबले ज्‍यादा सेफ है। जानकारों का कहना है कि इस कार्ड से धोखाधड़ी रुकेगी। 

बैंकों ने अपने ग्राहकों को EVM कार्ड भेजना शुरू भी कर दिया है। अगर आपके पास अभी तक ईवीएम कार्ड नहीं पहुंचा है तो आप नए ईवीएम चिप डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या अपने होम ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं। EVM चिप वाले कार्ड ज्यादा सुरक्षित हैं। इसमें डाटा चोरी होने की आशंका नहीं है। क्योंकि, उपभोक्ता की डिटेल चिप में होती है। इसे कॉपी नहीं किया जा सकता।

चिप वाले कार्ड में हर ट्रांजैक्‍शन के लिए एक इनक्रिप्‍टेड कोड जारी होता है। इस कोड में सेंध लगाना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए ये कार्ड ज्‍यादा सेफ हैं। मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से डाटा कॉपी करना आसान है। स्ट्रिप पर दिए गए डाटा को कॉपी करके नकली कार्ड बनाना काफी आसान है।

पुराने मैग्‍नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड और एटीएम के पीछे एक काली पट्टी नजर आती है। यह पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। ATM में इसे स्वैप करने के बाद आप चार डिजिट वाला PIN दर्ज करने के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन कर पाते हैं। अब इस काली पट्टी की जगह EVM चिप वाले कार्ड में चिप लगी होगी। जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होगी।

ऐसे करें अप्लाई 

- नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, अगर आप SBI के कस्‍टमर हैं तो ई-सर्विसेज टैब पर क्लिक करें
- एटीएम कार्ड सर्विस को चुनें
- 'रिक्‍वेस्‍ट ATM/Debit Card' विकल्‍प को चुनें
- नया वेबपेज खुलेगा, अब सेविंग एकाउंट को सेलेक्‍ट करें
- सब्मिट बटन दबाएं और अपना आवेदन पूरा करें
- नया ईएमवी कार्ड आपके रजिस्‍टर्ड पते पर डाक से पहुंच जाएगा।

Web Title: After 31 december your debit or credit card will be useless, know how to apply for new card

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे