पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक, जानें कैसे कराना होगा लिंक

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 16, 2019 04:45 PM2019-09-16T16:45:31+5:302019-09-16T16:45:31+5:30

केंद्र सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत बैंक अकाउंट, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दिया है। जो लोग तय सीमा के बीच ऐसा नहीं करते हैं उनका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

Aadhaar card and pan card linking deadline is near, Know how to link and check status | पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक, जानें कैसे कराना होगा लिंक

पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक, जानें कैसे कराना होगा लिंक

Highlightsपैन लिंक नहीं करवाने वाले लोग आयकर, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।पैन कार्ड लिंक करवाने का आदेश केंद्र सरकार ने दिया है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं करवाया है तो 30 सितंबर से पहले लिंक करवा लें। ऐसा करवाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आखिरी तारीख के बाद आपका पैन कार्ड मान्य नहीं होगा। इसके कारण आप आयकर, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।

मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जरूरी
पैन कार्ड लिंक करवाने का आदेश केंद्र सरकार ने दिया है। सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत बैंक अकाउंट, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दिया है। जो लोग तय सीमा के बीच ऐसा नहीं करते हैं उनका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। जिन लोगों ने पहले ही अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर दिया है उन्हें भी एक बार यह देख लेना चाहिए कि अभी तक यह लिंक हुआ भी है या नहीं? 

पैन कार्ड लिंक हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक (how to check aadhaar status)
- सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद बाईं तरफ मौजूद 'Link Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना स्टेटस देखने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें।
- अब पैन और आधार की डिटेल्स भरें और View Link Aadhaar Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड अभी तक आधार से लिंक हुआ है या नहीं।

अगर अब तक आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खुद लिंक कर सकते हैं।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का तरीका (how to link pan card with aadhar)
- सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- बाईं तरफ 'Link Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगइन करने के बाद खुले पेज पर प्रोफाइल सेटिंग चुनें।
- अब आधार कार्ड लिंक का ऑप्शन चुनें।
- यहां अपने आधार कार्ड की जानकारी और कैप्चा कोड भरें।
- इसके बाद नीचे लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ये सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।

Web Title: Aadhaar card and pan card linking deadline is near, Know how to link and check status

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे