7th Pay Commission: मोदी सरकार ने केंदीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, 12 के बजाय अब 17% मिलेगा महंगाई भत्ता

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2019 03:19 PM2019-10-09T15:19:32+5:302019-10-09T15:19:32+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकाी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी की है, जोकि जुलाई 2019 से लागू की गई है। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जोकि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित है।

7th Pay Commission:good news for govt employees, Modi govt hiked Dearness Allowance (DA) by 5% | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने केंदीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, 12 के बजाय अब 17% मिलेगा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। 

Highlights मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहता दिया है।केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 प्रतिशत के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। ख़बरों की मानें तो सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार सुबह नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शास्त्री भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि सरकार ने पांच फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकाी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी की है, जोकि जुलाई 2019 से लागू की गई है। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जोकि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित है।

इससे 48 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा है। इससे कामकाजी वर्ग को काफी लाभ होगा और 16 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा । 

कितना बढ़ा DA 

एक्सपर्ट की मानें तो जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े में महंगाई बढ़ी है। वहीं, जून का DA 17.09% रहा है जो दिसंबर के मुकाबले 5% से ज्‍यादा है। इसलिए मोदी सरकार ने DA की बढ़ोतरी की है। बता दें कि सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी। 

ऐसे कैलकुलेट करें DA

 जून 2019 : AICPI-316
 कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
 DA में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%

Web Title: 7th Pay Commission:good news for govt employees, Modi govt hiked Dearness Allowance (DA) by 5%

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे