सातवें वेतन आयोग के बाद पहली बार बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से ही लागू होगी वेतन वृद्धि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 9, 2019 07:58 AM2019-07-09T07:58:42+5:302019-07-09T07:58:42+5:30

एक जनवरी, 2019 से लागू सातवें वेतन आयोग के बाद पहली बार महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है.

3 per cent DA hike for Government Employees | सातवें वेतन आयोग के बाद पहली बार बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से ही लागू होगी वेतन वृद्धि

प्रतीकात्मक फोटो

लोस सेवा राज्य सरकार के कर्मचारियों और अन्य पात्र पूर्णकालिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. अब उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 12 फीसदी हो गया है. यह जानकारी वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी.

उन्होंने बताया कि वित्त विभाग ने इस संबंध में जीआर जारी कर दिया है. यह वृद्धि 1 जुलाई से वेतन में दी जाएगी, जबकि 1 जनवरी से 30 जून, 2019 तक के बकाया भत्ते को लेकर अलग से आदेश जारी किया जाएगा.

एक जनवरी, 2019 से लागू सातवें वेतन आयोग के बाद पहली बार महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है.

Web Title: 3 per cent DA hike for Government Employees

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे