PNB ने ब्याज दर पर की इतनी कटौती, अब होम-कार लोन लेना होगा सस्‍ता

By स्वाति सिंह | Published: February 28, 2019 12:22 PM2019-02-28T12:22:45+5:302019-02-28T12:22:45+5:30

एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गई है। जबकि तीन साल तक के लिए के कर्ज पर ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगा।

0.10 percent reduction on PNB interest rate, now home loan will be cheap | PNB ने ब्याज दर पर की इतनी कटौती, अब होम-कार लोन लेना होगा सस्‍ता

PNB ने ब्याज दर पर की इतनी कटौती, अब होम-कार लोन लेना होगा सस्‍ता

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने  मार्जनल कॉस्ट ऑफ़ फंड पर लगने वाले ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती की है। यह कटौती अलग-अलग समयावधि के कर्ज के लिए की गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह कटौती एक मार्च 2019 से लागू की जाएगी। एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गई है। जबकि तीन साल तक के लिए के कर्ज पर ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगा।

एक दिन-8.05 प्रतिशत

एक महीना- 8.10 प्रतिशत 

 तीन / छह महीने- 8.15 प्रतिशत 

इसके अलावा आधार दर 9.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी।

इससे पहले, आठ फरवरी को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी। 

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने 2018-19 की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत कम कर 6.25 प्रतिशत कर दिया। इससे बैंकों के लिये कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हुआ।

Web Title: 0.10 percent reduction on PNB interest rate, now home loan will be cheap

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे