अंतिम 10 सेकेंड भारी, दीपक पूनिया कांस्य पदक के मुकाबले में माइलेस अमीन से 2-4 से हारे

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 5, 2021 05:14 PM2021-08-05T17:14:33+5:302021-08-05T17:47:00+5:30

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में गुरुवार को यहां कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे।

Wrestler Deepak Punia loses to San Marino's Myles Amine in men's Freestyle 86 kg | अंतिम 10 सेकेंड भारी, दीपक पूनिया कांस्य पदक के मुकाबले में माइलेस अमीन से 2-4 से हारे

मुकाबले में सैन मैरिनो के नज्म माइलेस अमीन से 2-4 से हार गये।

Highlightsसैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये।

Tokyo Olympics: भारत के पहलवान दीपक पूनिया (86 किग्रा) कांस्य पदक के मुकाबले में सैन मैरिनो के नज्म माइलेस अमीन से 2-4 से हार गये। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में गुरुवार को यहां कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे।

लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दीपक का रक्षण पूरे मुकाबले के दौरान शानदार था लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये।

इससे पहले 22 साल का भारतीय पहलवान 2-1 से आगे चल रहा था। दीपक अच्छे ड्रा का फायदा उठाकर सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन अमेरिका के डेविड मौरिस टेलर से सेमीफाइनल में हार गये। उन्होंने इससे पहले नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को तकनीकी श्रेष्ठता से और फिर क्वार्टरफाइनल में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया था।

Web Title: Wrestler Deepak Punia loses to San Marino's Myles Amine in men's Freestyle 86 kg

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे