विश्व चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की विजेता रहीं हरियाणा की पहलवान बबीता फोगाट ने अपना हमसफर चुन लिया है। उनकी शादी हिंद केसरी रह चुके विवेक सुहाग के साथ तय हुई है।
विवेक मूल रूप से झज्जर जिले के गांव मातनहेल के रहने वाले हैं। फिलहाल वह दिल्ली स्थित नजफगढ़ में रहते हैं। विवेक रेलवे में कार्यरत हैं। बबीता ने सोशल मीडिया पर लिखा- "आप जानते हैं मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है. वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए।"
बबीता फोगाट ने वर्ष 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले वर्ष 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल कर चुकी हैं।