विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी संयुक्त दूसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: December 28, 2021 13:38 IST2021-12-28T13:38:59+5:302021-12-28T13:38:59+5:30

World Rapid Chess: Hampi joint second | विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी संयुक्त दूसरे स्थान पर

विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी संयुक्त दूसरे स्थान पर

वारसॉ (पोलैंड), 28 दिसंबर धीमी शुरूआत के बाद वापसी करते हुए गत चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के महिला वर्ग में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ छह अंक लेकर संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।

हम्पी ने लगातार तीन जीत दर्ज की और आठवें दौर में पोलिना शुवालोवा से ड्रॉ खेला । अब रैपिड वर्ग के आखिरी दिन उनका सामना अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक से होगा ।

हम्पी ने चेक गणराज्य की जूलिया मोवसेसियान, जर्मनी की मार्ता मिशना और यूनान की एकातेरिनी पावलिदोउ को हराया ।

भारत की युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली 5 . 5 अंक लेकर 12वें स्थान पर है जबकि पद्मिनी राउत पांच अंक के साथ 23वें स्थान पर है । वैशाली ने उक्रेन की इन्ना गोपानेंको को मात दी और राउत ने रूस की बायरा कोवानोवा को हराया ।

ओपन वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन शीर्ष पर हैं ।रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक, इयान नेपोम्नियाश्चि और उजबेकिस्तान के 17 वर्ष के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव उनसे आधा अंक पीछे हैं ।

भारतीयों में मित्राभा गुहा और डी गुकेश क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर हैं ।

गुकेश ने यूनान के निकोलस टी को और फिर आर्मेनिया के टी पेत्रोसियान को हराया । वहीं गुहा ने रूस के अलेक्जेंडर प्रेडके को हराया और सर्जेंइ कर्जाकिन से ड्रॉ खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Rapid Chess: Hampi joint second

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे