लाइव न्यूज़ :

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से हिसार में

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:06 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 सितंबर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के हिसार में 21 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा और दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करते समय इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।

टूर्नामेंट का आयोजन हिसार के सेंट जोसेफ अंतरराष्ट्रीय स्कूल में होगा। कोविड-19 महामारी के कारण महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की एक साल से भी अधिक समय बाद वापसी हो रही है।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा, ‘‘चयन समिति जब इसी साल होने वाली एआईबीए विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगी तो इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।’’

टूर्नामेंट का आयोजन एआईबीए के 12 संशोधित भार वर्ग के तहत किया जाएगा जिसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 और +81 किग्रा शामिल हैं।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा,‘‘हमने घरेलू सर्किट बहाल किया है। हमारे मुक्केबाजों और सहयोगी स्टाफ के अलावा इस मुश्किल समय में टूर्नामेंटों के आयोजन में अन्य सभी लोगों के लिए भी पूरे सुरक्षा एहतियात बरते जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले महीने महीने में सफलतापूर्वक पांच राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया है जिसमें जूनियर और युवा प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।’’

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ड्रॉ 20 अक्टूबर की शाम को होगा।

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों, टीम अधिकारियों, कोच और तकनीकी अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पहुंचने से 72 घंटे पहले किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें बार कोड भी हो।

महिला विश्व चैंपियनशिप की तय तारीख और स्थल की घोषणा अभी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

स्वास्थ्यमधुमेह का महाप्रकोप रोकने की क्या तैयारी ?

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!