मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत मनोबल बढ़ाने वाली : नदीम

By भाषा | Updated: November 4, 2020 12:50 IST2020-11-04T12:50:57+5:302020-11-04T12:50:57+5:30

Winning against a strong team like Mumbai boosts morale: Nadeem | मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत मनोबल बढ़ाने वाली : नदीम

मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत मनोबल बढ़ाने वाली : नदीम

शारजाह, चार नवंबर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ की सीट दांव पर लगे होने के बावजूद उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच को अन्य मैच की तरह लिया जिससे उन्हें 10 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद मिली।

नदीम ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम पर थोड़ा दबाव था क्योंकि यह हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण मैच था। लेकिन हमने अपने पिछले कुछ मैच जीते थे और हमारी टीम अच्छी लय में थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने इसे एक अन्य मैच की तरह लिया और हर किसी ने अपनी भूमिका निभायी जिससे हमारे लिये जीत आसान हो गयी। जब आप एक मजबूत टीम को हराते हो तो अच्छा लगता है। इससे हमारी टीम का मनोबल बढ़ेगा। ’’

सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच जीते और वह लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहा। वह शुक्रवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगा।

Web Title: Winning against a strong team like Mumbai boosts morale: Nadeem

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे