वेस्ट ब्रोमविच, 30 जनवरी (एपी) वेस्ट ब्रोमविच अल्बियोन के मिडफील्डर रोमेन सॉयर्स पर आनलाइन नस्ली टिप्पणी के के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
प्रीमियर लीग के क्लब ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत की थी कि मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम की 0-5 की हार के दौरान रोमेन को नस्ली संदेश भेजा गया था।
शुक्रवार को वेस्ट मिडलेंड्स पुलिस ने कहा कि उसने पूछताछ के लिए किंग्सविनफोर्ड के 49 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह शहर वेस्ट ब्रोमविच से 10 मील दूर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।