चेस: विश्वनाथन आनंद करेंगे ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुवाई

By भाषा | Published: April 22, 2020 09:17 AM2020-04-22T09:17:12+5:302020-04-22T09:17:12+5:30

Viswanathan Anand: दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद 5 से 10 मई के बीच होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुवाई करेंगे, छह टीमें लेंगी हिस्सा

Viswanathan Anand to lead India in Online Nations Cup | चेस: विश्वनाथन आनंद करेंगे ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुवाई

दिग्गज शतंरज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद करेंगे ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुवाई

Highlightsऑनलाइन नेशंस कप में भारत, रूस, चीन समेत छह देश लेंगे हिस्सा180,000 डॉलर की इनामी राशि वाली इस ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता मे आनंद करेंग भारत की अगुवाई

चेन्नई: दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद पांच से दस मई के बीच होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुवाई करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम ने घोषणा की कि ऑनलाइन नेशन्स कप में छह टीमें भाग लेंगी।

फिडे ने अपनी वेबसाइट से कहा कि इस टूर्नामेंट में रूस, अमेरिका, यूरोप, चीन और भारत के अलावा शेष विश्व की टीम भी भाग लेगी। इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्पारोव और व्लादीमीर क्रैमनिक क्रमश: यूरोप और भारतीय टीमों के कप्तान होंगे।

कभी इन दोनों के प्रतिद्वंद्वी रहे आनंद भारत की तरफ से पहले बोर्ड पर खेलेंगे। इसमें दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। पहले चरण में छह टीमें डबल राउंड रोबिन में एक दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें दस मई को सुपर फाइनल में खेलेंगीं। 

Web Title: Viswanathan Anand to lead India in Online Nations Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे