नयी दिल्ली, 26 सितंबर भारत के विष्णु शिवराज पांडियान ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता।
सत्रह वर्षीय विष्णु फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे। वह क्वालीफाईंग में 621.1 स्कोर बनाकर पांचवें स्थान पर रहे थे।
स्पेन के मीरिया रोसेलो ने स्वर्ण और यूक्रेन के तेतयाना हलकिना ने रजत पदक जीता।
क्वालीफाईंग में सर्वाधिक 628.4 अंक बनाने वाले फ्रांस के एटिनी गरमोंड ने फाइनल में हिस्सा नहीं लिया।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।