विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बनने के बाद विष्णु सरवनन का लक्ष्य एशियाई स्वर्ण पदक जीतना

By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:27 IST2021-11-18T17:27:45+5:302021-11-18T17:27:45+5:30

Vishnu Saravanan aims to win Asian gold medal after becoming best Indian at World Championships | विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बनने के बाद विष्णु सरवनन का लक्ष्य एशियाई स्वर्ण पदक जीतना

विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बनने के बाद विष्णु सरवनन का लक्ष्य एशियाई स्वर्ण पदक जीतना

...फिलेम दीपक सिंह...

नयी दिल्ली, 28 नवंबर हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 25वां स्थान हासिल करने से ‘लेजर क्लास’ नाविक (पाल नौकायन चालक) विष्णु सरवनन का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है।

पिछले सप्ताह बार्सीलोना में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में उनका 25वां स्थान किसी भारतीय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

एशियाई खेलों में नौकायन का आयोजन 1970 से हो रहा है जिसमें भारत ने अब तक सिर्फ एक स्वर्ण पदक जीता है। यह पदक फारूक तारापोर और जरीर करंजिया ने 1982 में जीता था।

इस साल ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले 22 साल के सरवनन का मनना है कि वह अगले साल हुआंगझोउ (चीन) में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में नौकायन में भारत के लिए दूसरा और 40 वर्षों में पहला स्वर्ण जीत सकते हैं।

सरवनन से जब एशियाई खेलों (2022) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा कहा, ‘‘ स्वर्ण से कम कुछ भी मंजूर नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार्सीलोना में ‘आईएलसीए7’  विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ एशियाई था और 2018 एशियाई खेलों का कांस्य विजेता सिंगापुर का खिलाड़ी मेरे पीछे रहा था। यह बहुत अच्छा अहसास था कि मैं विश्व चैंपियनशिप में एक भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर सका।’’

इंडोनेशिया में हुए 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हा जी-मिन (कोरिया) और रजत विजेता खैरुलनिजाम अफेंडी (मलेशिया) के साथ तोक्यो ओलंपिक में 15वें स्थान पर रहने वाले चीन के चेन हे ने बार्सीलोना प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता रयान हो (सिंगापुर) और इन खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले काजुमासा सेगावा (जापान) को पछाड़ने में इस भारतीय खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं हुई।

सरवनन ने कहा, ‘‘मैं एशियाई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हूं लेकिन मैं विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष रैंकिंग वाले सिंगापुर के खिलाड़ी को पछाड़ने में सफल रहा।’’

सरवनन मुंबई में सेना ‘याचिंग नोड’ के साथ हैं लेकिन वह मुख्य रूप से यूरोप के माल्टा में अभ्यास करते हैं।

तोक्यो ओलंपिक में 20वें स्थान पर रहने से उन्होंने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। वह पिछले साल मार्च में 113 वें स्थान पर थे जबकि इस साल सितंबर के आखिर में 28वें स्थान पर पहुंच गये।

वह इस रैंकिंग में और सुधार करना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2019 में जापान के सकामिनाटो सिटी में पिछली विश्व चैंपियनशिप में 84वें स्थान पर रहा और इस बार बार्सिलोना में 135 प्रतियोगियों में से 25 वें स्थान पर रहा। मेक्सिको में अगली विश्व चैंपियनशिप (मई 2022 में) में मेरा लक्ष्य शीर्ष -10 में जगह बनाना है।’’

सरवनन ने कहा कि उन्हें अब वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा है क्योंकि उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्हें अपने नियोक्ता भारतीय सेना और भारतीय नौकायन संघ से भी समर्थन मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vishnu Saravanan aims to win Asian gold medal after becoming best Indian at World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे