वियना मैराथन का विजेता गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित

By भाषा | Published: September 12, 2021 10:41 PM2021-09-12T22:41:51+5:302021-09-12T22:41:51+5:30

Vienna Marathon winner disqualified for wearing wrong shoes | वियना मैराथन का विजेता गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित

वियना मैराथन का विजेता गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित

वियना, 12 सितंबर (एपी) इथोपिया के देरारा हुरिसा को रविवार को वियना मैराथन जीतने के कुछ देर गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।

चौबीस वर्षीय हुरिसा ने तीन सेकेंड के अंतर से दौड़ जीती लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि उनके जूतों का तलवा अधिकतम चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर मोटा था।

आयोजकों ने कहा कि हुरिसा ने अन्य जूते पंजीकृत कराये थे जो कि दौड़ के नियमों के अनुसार थे लेकिन बाद में उन्होंने वे जूते पहने जो वह अभ्यास में उपयोग कर रहे थे।

कीनिया के लियोनार्ड लैंगट को आखिर में विजेता घोषित किया गया। इथोपिया के बेतेस्फा गेटाहुन दूसरे और कीनिया एडविन कोसगेई तीसरे स्थान पर रहे।

कीनिया की विबियन चेपकिरूइ ने महिलाओं की दौड़ जीती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vienna Marathon winner disqualified for wearing wrong shoes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे