चेन्नइयिन एफसी से जुड़े अनुभवी डिफेंडर नारायण दास
By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:40 IST2021-06-29T15:40:14+5:302021-06-29T15:40:14+5:30

चेन्नइयिन एफसी से जुड़े अनुभवी डिफेंडर नारायण दास
चेन्नई, 29 जून इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने मंगलवार को अनुभवी डिफेंडर नारायण दास को दो साल के लिये अनुबंधित करने की घोषणा की।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह 27 वर्षीय फुटबॉलर ईस्ट बंगाल के साथ एक सत्र बिताने के बाद चेन्नई की टीम से जुड़ रहा है। वह आईएसएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
दास ने कहा, ‘‘मैं चेन्नइयिन एफसी जैसी चैंपियन टीम के साथ जुड़कर वास्तव में खुश हूं। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना अपनी टीम की जीत में योगदान देना होता है और मैं अपवाद नहीं हूं। मैं अपनी योग्यता साबित करने और क्लब को तीसरा आईएसएल खिताब दिलाने में मदद करना चाहता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।