वर्स्टापेन बेल्जियन ग्रां प्री के दूसरे अभ्यास में सबसे आगे
By भाषा | Updated: August 27, 2021 21:31 IST2021-08-27T21:31:32+5:302021-08-27T21:31:32+5:30

वर्स्टापेन बेल्जियन ग्रां प्री के दूसरे अभ्यास में सबसे आगे
स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स (बेल्जियम), 27 अगस्त (एपी) रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने शुक्रवार को यहां बेल्जियन ग्रां प्री के दूसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला। वह मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास से 0.41 सेकेंड और मर्सिडीज के दूसरे ड्राइवर और सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन से .072 सेकेंड आगे रहे। चौथा स्थान अलपाइन टीम के दो बार की फार्मूला वन चैम्पियन फर्नांडो अलोंसो ने हासिल किया। पहले अभ्यास में बोटास पहले और वर्स्टापेन दूसरे जबकि अल्फा टौरी के ड्राइवर पियरे गास्ले मर्सिडीज के ड्राइवर तीसरे स्थान पर रहे। इसमें हैमिल्टन ने 18वें स्थान पर अभ्यास खत्म किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।