अबुधाबी, 12 नवंबर भारतीय गोल्फर अनिका वर्मा शुक्रवार को महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में मिले कई मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा सकीं लेकिन फिर भी वह दो अंडर 70 का कार्ड बनाने में कामयाब रहीं।
इस कार्ड से उनका कुल स्कोर नौ अंडर 207 का है जिससे वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बनी हुई है।
वह थाईलैंड की नाथाकृता वोंगतावीलाप से छह शॉट पीछे हैं जिन्होंने चैम्पियनशिप में दबदबा जारी रखते हुए तीन शॉट की एकल बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।