उत्तराखंड और असम ने प्लेट ग्रुप में जीत की हैट्रिक पूरी की

By भाषा | Published: February 25, 2021 06:26 PM2021-02-25T18:26:29+5:302021-02-25T18:26:29+5:30

Uttarakhand and Assam complete hat-trick of victories in Plate Group | उत्तराखंड और असम ने प्लेट ग्रुप में जीत की हैट्रिक पूरी की

उत्तराखंड और असम ने प्लेट ग्रुप में जीत की हैट्रिक पूरी की

चेन्नई, 25 फरवरी उत्तराखंड ने गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के प्लेट ग्रुप में अरूणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

असम के भी उत्तराखंड की तरह 12 अंक हो गये हैं जिसने एक अन्य मैच में नगालैंड को 84 रन से शिकस्त दी।

अरूणाचल के कप्तान नीलम ओबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और वह दो रन बनाकर समद फलाह की गेंद पर आउट हो गये। हालांकि कामशो यांगफो (58) और नजीम सैयद (54) के अर्धशतकों से टीम उबरने में सफल रही तथा उसने 50 ओवर में छह विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया।

उत्तराखंड के लिये मध्यम गति के गेंदबाज अंकित मनोर (25 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला (23 रन देकर एक विकेट) ने कसी गेंदबाजी की।

इसके जवाब में कमल सिंह (68) और फार्म में चल रहे जय बिष्ट (46) ने उत्तराखंड को तेज शुरूआत करायी। इन दोनों ने 61 रन जोड़े। बिष्ट के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसके बाद उत्तराखंड के कप्तान कुणाल चंदेला ने नाबाद 78 रन (51 गेंद, नौ चौके और तीन छक्के) की पारी खेली।

चंदेला और कमल ने दूसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़े। दिकशांशु नेगी ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया और टीम ने महज 24.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

असम ने शिबशंकर रॉय (106 रन) और गोकुल शर्मा (70) की मदद से 49.5 ओवर में 294 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद उसके गेंदबाजों ने नगालैंड को 45.2 ओवर में 210 रन पर समेटकर 84 रन से जीत दर्ज की।

ग्रुप के अन्य मैचों में सिक्किम ने मणिपुर को आठ विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये। वहीं मेघालय ने मिजोरम को दो विकेट से पराजित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand and Assam complete hat-trick of victories in Plate Group

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे