कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए उसेन बोल्ट, पिछले हफ्ते बर्थडे पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया था पालन, बिना मास्क के आए थे नजर

By सुमित राय | Updated: August 25, 2020 09:43 IST2020-08-25T09:43:10+5:302020-08-25T09:43:10+5:30

फर्राटा दौड़ के चैंपियन रेसर और 8 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसेन बोल्ट का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

usain bolt test positive for coronavirus | कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए उसेन बोल्ट, पिछले हफ्ते बर्थडे पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया था पालन, बिना मास्क के आए थे नजर

उसेन बोल्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। (फोटो सोर्स- उसेन बोल्ट ट्विटर)

Highlightsदुनिया के सबसे तेज दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उसेन को बर्थडे पार्टी के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है।

आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और दुनिया के सबसे तेज दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उसेन बोल्ट को उनकी बर्थडे पार्टी के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। बोल्ट ने पिछले सप्ताह अपना बर्थडे मनाया था और इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया था। इसके अलावा इस दौरान बोल्ट ने मास्क भी नहीं लगाए थे।

जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसेन बोल्ट का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले उसेन बोल्ट ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा था, "सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं।"

वीडियो शेयर करते हुए उसेन बोल्ट ने लिखा था, "सुरक्षित रहो मेरे लोगो।"

इससे पहले उसेन बोल्ट की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और साथ ही पार्टी में आए किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है।

Read in English

Web Title: usain bolt test positive for coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे