अमेरिकी ओपन की उपविजेता ने 9/11 की बरसी पर कहा, न्यूयॉर्क के जज्बे से मिली मजबूती
By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:24 IST2021-09-12T13:24:59+5:302021-09-12T13:24:59+5:30

अमेरिकी ओपन की उपविजेता ने 9/11 की बरसी पर कहा, न्यूयॉर्क के जज्बे से मिली मजबूती
न्यूयॉर्क, 12 सितंबर (एपी) अमेरिकी ओपन की उपविजेता लेला फर्नांडिज ने 9/11 आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी पर कहा कि न्यूयॉर्क के जज्बे से उन्हें मजबूती मिली है।
उन्होंने अमेरिकी ओपन के दो सप्ताह के दौरान लोगों से मिले समर्थन पर आभार जताते हुए अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर कहा कि न्यूयॉर्क की ताकत ने उन्हें और मजबूत बना दिया है।
अमेरिकी ओपन के फाइनल में ब्रिटेन की क्वालीफायर एमा राडुकानु से 4-6, 3-6 से मैच गंवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि यह दिन न्यूयॉर्क और अमेरिका के सभी लोगों के लिए काफी मुश्किल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मुझे उम्मीद है कि मैं उतनी ही मजबूती और लचीलापन बनाये रखूं, जितना कि न्यूयॉर्क पिछले 20 वर्षों में रहा है।’’
इस 19 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ बस उनका (न्यूयॉर्क के लोगों) यहां होना, खुश, जीवंत रहने के साथ इस मुश्किल समय में मजबूती से मेरा साथ देना शानदार रहा। इसने मुझे और मजबूत बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।