अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने शुरू किया नया डोप टेस्ट प्रोग्राम, खिलाड़ी घर पर ही कर रहे खून और यूरिन के सैंपल एकत्र

By भाषा | Published: April 19, 2020 01:26 PM2020-04-19T13:26:33+5:302020-04-19T13:36:05+5:30

US anti doping agency: अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ने नाया डोप टेस्ट कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें खिलाड़ी घर पर ही स्वयं रक्त और मूत्र के नमूने एकत्रित करते हैं

US anti doping agency approach ‘virtual testing’ amid Coronavirus outbreak | अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने शुरू किया नया डोप टेस्ट प्रोग्राम, खिलाड़ी घर पर ही कर रहे खून और यूरिन के सैंपल एकत्र

अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने कोरोना संकट के बीच नया डोप टेस्ट प्रोग्राम शुरू किया है

Highlightsअमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी के नए डोप टेस्ट प्रोग्राम में खिलाड़ी खुद की एकत्र करते हैं खून और मूत्र के सैंपलअमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने खिलाड़ियों को डोप परीक्षण किट मुहैया कराई गईं हैं

लॉस एंजिलिस: अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए असाधारण हालात से निपटने के लिए डोप परीक्षण का नया कार्यक्रम शुरू किया है। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर की तरह अमेरिका में भी अधिकारियों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है और ऐसे में यूएसएडीए ने नई प्रक्रिया शुरू की है जिसमें खिलाड़ी घर पर ही स्वयं रक्त और मूत्र के नमूने एकत्रित करते हैं जबकि परीक्षण अधिकारी ‘जूम’ या ‘फेसटाइम’ ऐप के जरिये दूर से ही इस प्रक्रिया पर नजर रखते हैं।

खिलाड़ियों को डोप परीक्षण किट मुहैया कराई गईं हैं और डोपिंग नियंत्रण अधिकारी का फोन आने पर उन्हें अपने नमूने देने होते हैं। अधिकारी रक्त नमूने देने की प्रक्रिया पर नजर रखता है लेकिन मूत्र के नमूने अकेले में दिए जाते हैं। डोपिंग नियंत्रण अधिकारी की नजर के सामने ही इन नमूनों को सील किया जाता है और परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाता है।

यूएसएडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टाइगार्ट ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा कि ओलंपिक में जगह बनाने के अमेरिका के कई प्रबल दावेदार इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं। दिग्गज फ्रीस्टाइल तैराक केटी लेडेकी के अलावा एथलीट नोह लाइल्स और एलिसन फेलिक्स ने इस परीक्षण कार्यक्रम से जुड़ने की इच्छा जताई है। 

Web Title: US anti doping agency approach ‘virtual testing’ amid Coronavirus outbreak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे