नियोन (स्विटजरलैंड), 24 फरवरी (एपी) सालाना अंडर 19 महिला और पुरूष फुटबॉल यूरोपीय चैम्पियनशिप लगातार दूसरे साल रद्द कर दी गई।
युएफा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार के नियमों के मद्देनजर यह फैसला लेना पड़ा ।
युएफा ने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट के लिये टीमों की यात्रा और उनके रहने का बंदोबस्त कर पाना कठिन था ।’’
इसमें पुरूष टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा देशों को भाग लेना था जबकि आठ टीमों का फाइनल 30 जून से रोमानिया में होना था । महिला क्वालीफायर अप्रैल में खेले जाने थे जबकि फाइनल बेलारूस में जुलाई में होना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।