पीकेएल के आठवें सत्र के पहले मुकाबले में यु मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया
By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:06 IST2021-12-22T22:06:46+5:302021-12-22T22:06:46+5:30

पीकेएल के आठवें सत्र के पहले मुकाबले में यु मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया
बेंगलुरू, 22 दिसंबर अभिषेक सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुम्बा ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र के शुरुआती मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 46–30 से हराया।
यू मुम्बा के रेडर अभिषेक ने कुल 19 अंक जुटाए और दूसरे सत्र की चैंपियन टीम के डिफेंस में भी प्रभावी भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलाई।
बेंगलुरू बुल्स को पवन सहरावत ने निराश किया। टीम को चंद्रन रंजीत और पवन का साथ देने वाले तीसरे रेडर की भी कमी खली।
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।