पीकेएल के आठवें सत्र के पहले मुकाबले में यु मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:06 IST2021-12-22T22:06:46+5:302021-12-22T22:06:46+5:30

U Mumba beat Bengaluru Bulls in the first match of the eighth season of PKL | पीकेएल के आठवें सत्र के पहले मुकाबले में यु मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया

पीकेएल के आठवें सत्र के पहले मुकाबले में यु मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया

बेंगलुरू, 22 दिसंबर अभिषेक सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुम्बा ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र के शुरुआती मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 46–30 से हराया।

यू मुम्बा के रेडर अभिषेक ने कुल 19 अंक जुटाए और दूसरे सत्र की चैंपियन टीम के डिफेंस में भी प्रभावी भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलाई।

बेंगलुरू बुल्स को पवन सहरावत ने निराश किया। टीम को चंद्रन रंजीत और पवन का साथ देने वाले तीसरे रेडर की भी कमी खली।

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: U Mumba beat Bengaluru Bulls in the first match of the eighth season of PKL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे