रीयाल मैड्रिड के दो और खिलाड़ी पॉजिटिव
By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:30 IST2021-12-22T22:30:31+5:302021-12-22T22:30:31+5:30

रीयाल मैड्रिड के दो और खिलाड़ी पॉजिटिव
मैड्रिड, 22 दिसंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड के दो और खिलाड़ी डेविड अलाबा और इस्को भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं जिससे बिलबाओ में ला लिगा फुटबॉल मुकाबले से पहले कोच कार्लो एंसेलोत्ती के आठ खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं होंगे ।
रीयाल मैड्रिड अंकतालिका में शीर्ष पर है लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज सेविला उससे छह अंक ही पीछे है ।
रीयाल को अगला मैच एथलेटिक से और सेविला को बार्सीलोना से खेलना है ।
इससे पहले रीयाल के रौड्रिगो, जेरेथ बेल, मार्शेलो, लूका मोडरिच, आंद्रेइ लुनिन और मार्को असेंसियो भी पॉजिटिव पाये गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।