डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 12:15 IST2021-06-27T12:15:25+5:302021-06-27T12:15:25+5:30

Two goals from Dolberg helped Denmark beat Wales 4-0. | डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराया

डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराया

एम्सटर्डम, 27 जून (एपी) कैस्पर डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में वेल्स के खिलाफ 4-0 की एकतरफा जीत दर्ज की।

डोलबर्ग ने 27वें और 48वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर दो अन्य गोल जोकिम माहले (88वें मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (90 प्लस चार) ने किए।

इसी स्टेडियम में ठीक दो हफ्ते पूर्व टीम के पहले मैच के दौरान क्रिस्टियन एरिकसन मैदान पर बेहोश हो गए थे इसलिए यह जीत टीम के लिए काफी मायने रखती है जिसकी बदौलत टीम ने यूरो 2020 के अंतिम आठ में जगह बनाई।

एरिकसन को डेफिब्रिलेटर (एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण) की सहायता से उबारा गया और कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद वह पिछले हफ्ते घर लौटे।

एरिकसन और डोलबर्ग दोनों अयाक्स की ओर से खेलते थे। अयाक्स की टीम यहीं योहान क्रूफ एरेना में अपने घरेलू मैच खेलती है। मैच के दौरान 16000 दर्शक में से अधिकांश डेनमार्क की हौसलाअफजाई कर रहे थे।

डेनमार्क की टीम ने लगातार दूसरे मैच में चार गोल दागे। टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बावजूद अपने पिछले मैच में रूस को 4-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में डेनमार्क पहला देश है जिसने लगातार दो मैचों में चार गोल किए हैं।

डेनमार्क की टीम शनिवार को बाकू में होने वाले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two goals from Dolberg helped Denmark beat Wales 4-0.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे