भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के टीम होटल के समीप दो बम धमाके

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:53 IST2021-11-16T19:53:13+5:302021-11-16T19:53:13+5:30

Two bomb blasts near team hotel of Indian para badminton players | भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के टीम होटल के समीप दो बम धमाके

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के टीम होटल के समीप दो बम धमाके

नयी दिल्ली, 16 नवंबर युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के राजधानी कंपाला में टीम होटल के समीप मंगलवार को बम धमाके हुए।

दो बम धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और शहर में अफरातफरी मच गई।

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने कहा कि धमाके होटल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुए लेकिन सभी सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

खन्ना ने पीटीआई को बताया, ‘‘कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन हॉल के लिए निकल रहे थे जब ये धमाके हुए। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। हम भी तुरंत वापस लौट आए लेकिन अब चीजें ठीक हैं। हमने दूतावास से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका हमारे कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और टूर्नामेंट भी चलता रहेगा। 54 खिलाड़ियों की मौजूदगी में हमारा दल काफी बड़ा है जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है।’’

स्थानीय पुलिस के अनुसार आतंकवादियों के इस हमले में तीन आत्मघाती हमलावर मारे गए।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने भी कहा कि वे सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करने वाले भगत ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम सुरक्षित हैं। धमाका हुआ था। चिंता की कोई बात नहीं है। इससे हमारा कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ है। थोड़ी अफरातफरी मच गई थी लेकिन सभी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे होटल में 15 भारतीय खिलाड़ी हैं, एक अन्य होटल में भी 15 से 20 खिलाड़ी हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं।’’

भारतीय पैरा बैडमिंटन ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी।

संघ ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय टीम सुरक्षित है। आधिकारिक होटल से 100 मीटर की दूरी पर कुछ बम धमाके हुए।’’

टूर्नामेंट 21 नवंबर तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bomb blasts near team hotel of Indian para badminton players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे