त्वेसा ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का छठा चरण जीता

By भाषा | Updated: March 19, 2021 19:37 IST2021-03-19T19:37:24+5:302021-03-19T19:37:24+5:30

Tvesa wins sixth stage of Hero WPGT | त्वेसा ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का छठा चरण जीता

त्वेसा ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का छठा चरण जीता

जयपुर, 19 मार्च भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने शुक्रवार को यहां रामबाग गोल्फ क्लब में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के छठे चरण का खिताब जीत लिया और 18 महीने के खिताब के सूखे को खत्म किया।

गुड़गांव की गोल्फर अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बनाये थी और उन्होंने इसमें दो ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर एक अंडर 209 रहा और वह खिताब जीतने में सफल रहीं।

जाह्नवी बख्शी ने त्वेसा को कड़ी चुनौती दी और उन्होंने एक ओवर 71 का कार्ड खेला जिससे वह एक ओवर 211 से दूसरे स्थान पर रहीं। त्वेसा ने पिछला खिताब सितंबर 2019 में जीता था जबकि जाह्नवी ने पिछले हफ्ते ट्राफी हासिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tvesa wins sixth stage of Hero WPGT

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे