अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका मैच से पहले माराडोना को श्रृद्धांजलि

By भाषा | Updated: June 15, 2021 13:14 IST2021-06-15T13:14:18+5:302021-06-15T13:14:18+5:30

Tribute to Maradona ahead of Argentina's Copa America match | अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका मैच से पहले माराडोना को श्रृद्धांजलि

अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका मैच से पहले माराडोना को श्रृद्धांजलि

रियो दि जिनेरियो, 15 जून (एपी) चिली के खिलाफ अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका फुटबॉल मैच से पहले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि दी गई ।

निल्टन सांतोस स्टेडियम पर कोई दर्शक मौजूद नहीं थे । दक्षिण अमेरिका फुटबॉल की शीर्ष ईकाई कोनमेबोल ने इस श्रृद्धांजलि का आयोजन किया था । माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में नवंबर में निधन हो गया था ।

तीन मिनट का वीडियो ‘ लिव इज लाइफ ’ गीत के साथ कोनमेबाल के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया गया । यह वही गीत है जो 1989 में बायर्न म्युनिख के खिलाफ युएफा कप सेमीफाइनल से पहले नपोली के लिये अभ्यास करते माराडोना के मशहूर वीडियो के साथ बजता आया है ।

वीडियो में माराडोना को अर्जेंटीनोस जूनियर्स, बोका जूनियर्स, बार्सीलोना, नपोली, सेविला, न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज और अर्जेंटीना टीमों के लिये अलग अलग जर्सी में खेलते दिखाया गया । इसमें उनके कैरियर के कुछ खास पलों की झलक भी थी मसलन बचपन में विश्व कप खेलने की इच्छा जताते माराडोना, 1986 में मैक्सिको के राष्ट्रपति से ट्रॉफी लेते हुए और उसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनके गोल ।

यह श्रृद्धांजलि उन्हें अर्जेंटीना में दी जानी थी लेकिन ऐन मौके पर अर्जेंटीना टूर्नामेंट की सह मेजबानी से हट गया और ब्राजील को मेजबान बनाया गया ।

वीडियो के आखिर में 2001 में बोका जूनियर्स को विदा देते माराडोना का भाषण दिखाया गया । इसमें उन्होंने कहा था ,‘‘ यह जश्न कभी खत्म नहीं हो । मेरे लिये आपका यह प्यार हमेशा बना रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribute to Maradona ahead of Argentina's Copa America match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे