शीर्ष वरीय प्रेयश राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: March 5, 2021 19:29 IST2021-03-05T19:29:01+5:302021-03-05T19:29:01+5:30

Top seed Preyash in the semi finals at the National Cadet and Sub Junior Table Tennis Championships | शीर्ष वरीय प्रेयश राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में

शीर्ष वरीय प्रेयश राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में

इंदौर, पांच मार्च शीर्ष वरीय प्रेयश राज ने शुक्रवार को यहां 82वीं कैडेट एवं सब जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रेयश ने कर्नाटक के आठवें वरीय रोहित शंकर पर 4-0 से जीत हासिल की जबकि दूसरे वरीयता प्राप्त अंकुर भट्टाचार्यजी ने सब जूनियर स्पर्धा में सातवें वरीय कुशाल पटेल को हराया। बंगाल के पांचवें वरीय शंखदीप दास ने महाराष्ट्र के सातवीं वरीयता प्राप्त कुशाल चोपड़ा को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

सब जूनियर लड़कों के वर्ग में चौथे वरीय अयान घोष को छोड़कर सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने राउंड 16 में जगह बनायी।

कैडेट स्पर्धा में केवल तमिलनाडु के निखिल मेनन ने एक गेम गंवाया, वर्ना क्वार्टरफाइनल में सभी वरीय खिलाड़ियों ने आसानी से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top seed Preyash in the semi finals at the National Cadet and Sub Junior Table Tennis Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे