ओलंपिक हो सकते हैं स्थगित, विश्व एथलेटिक्स संस्था के प्रमुख सेबेश्चियन ने किया स्वीकार

By भाषा | Published: March 19, 2020 06:28 PM2020-03-19T18:28:22+5:302020-03-19T18:28:22+5:30

कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक खेल कैलेंडर पर काफी असर पड़ा है क्योंकि इससे कारण यूरो 2020 को स्थगित कर दिया गया, जबकि टेनिस सत्र निलंबित हो गया।

Tokyo Olympics could be delayed, admits World Athletics chief Sebastian Coe | ओलंपिक हो सकते हैं स्थगित, विश्व एथलेटिक्स संस्था के प्रमुख सेबेश्चियन ने किया स्वीकार

ओलंपिक हो सकते हैं स्थगित, विश्व एथलेटिक्स संस्था के प्रमुख सेबेश्चियन ने किया स्वीकार

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण टोक्यो ओलंपिक को इस साल के अंत तक स्थगित किया जा सकता हैओलंपिक प्रमुखों ने स्वीकार किया था कि खिलाड़ियों की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए कोई आदर्श हल नहीं है।

लंदन। विश्व एथलेटिक्स संस्था के प्रमुख सेबेश्चियन को ने गुरुवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण टोक्यो ओलंपिक को इस साल के अंत तक स्थगित किया जा सकता है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित फैसला करने के लिये यह जल्दबाजी होगी।

ओलंपिक प्रमुखों ने बुधवार को स्वीकार किया था कि खिलाड़ियों की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए कोई आदर्श हल नहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक खेल कैलेंडर पर काफी असर पड़ा है क्योंकि इससे कारण यूरो 2020 को स्थगित कर दिया गया, जबकि टेनिस सत्र निलंबित हो गया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने इस हफ्ते के शुरू में कहा था कि उनका लक्ष्य इन खेलों को 24 जुलाई से ही शुरू करने का ही होगा। तोक्यो ओलंपिक समन्वयक आयोग के सदस्य को ने बीबीसी को दिये इंटरव्यू में स्वीकार किया कि देरी संभव है।

जब को से पूछा गया कि खेलों को सितंबर या अक्टूबर तक स्थगित किया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव है, इस समय कुछ भी संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि खेल ऐसी स्थिति में आ गये हैं और उस दिन आईओसी ओर अन्य महासंघों के साथ बातचीत में जो माहौल था, उसे देखते हुए कोई भी ऐसा नहीं कह रहा था कि कुछ भी हो हमें खेलों का आयोजन करना ही है।’’

को ने कहा, ‘‘लेकिन यह ऐसा फैसला नहीं है कि इसे इसी समय करना होगा। ’’ लेकिन उन्होंने कहा कि 2021 तक स्थगित करना समस्या पैदा कर सकता है, क्योंकि सदस्य महासंघ ओलंपिक वर्ष में विश्व चैंपियनशिप आयोजित नहीं करते।

Web Title: Tokyo Olympics could be delayed, admits World Athletics chief Sebastian Coe

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे