Coronavirus: टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 पर भी मंडराया खतरा, जापानी मंत्री ने कहा, 'हो सकते हैं स्थगित'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 4, 2020 13:41 IST2020-03-04T13:40:37+5:302020-03-04T13:41:49+5:30
Tokyo 2020 Olympics: दुनिया भर में कोरोना वायरस के के बढ़ते खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन टल सकता है, जापानी मंत्री ने दिया संसद में बयान

कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक 2020 के आयोजन पर भी मंडराया खतरा (File Photo)
जापान के ओलंपिक मंत्री सिको हाशिमोतो ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 इस साल के अंत तक स्थगित हो सकते हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की संसद में एक सवाल के जवाब में हाशिमोतो ने कहा कि टोक्यो के इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) के साथ करार के मुताबिक, 'गेम्स (ओलंपिक) को 2020 के अंदर ही होना है।' उन्होंने कहा, 'इसकी व्याख्या स्थगन की अनुमति के तौर पर की जा सकती है।'
हाशिमोतो ने ये भी कहा, 'हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि ये खेल तय कार्यक्रम के मुताबिक हों।'
24 जुलाई से होना है टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 का आयोजन
ओलंपिक गेम्स 2020 का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना है। मेजबानी करार के मुताबिक ओलंपिक खेलों को रद्द करने का अधिकार आईओसी के पास ही है।
हालांकि आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि उनका संगठन टोक्यों में खेलों की सफलता को लेकर बहुत आशावादी है। आईओसी की मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुई बैठक में टोक्यो ओलंपिक खेलों की सफलता को लेकर अपना पूरा समर्पण व्यक्त किया।
इस साल के शुरू में चीन के वुहान शहर में सबसे पहले सामने आए कोरोना वायरस ने अंटार्कटिका को छोड़कर लगभग पूरी दुनिया को अपनी जद में लिया है।
चीन में कोरोना वायरस से 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि जापान में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या चीन के मुकाबले काफी कम हैं, लेकिन अब तक यहां इससे जुड़े 283 मामले सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है।