खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत

By भाषा | Updated: January 9, 2021 16:17 IST2021-01-09T16:17:15+5:302021-01-09T16:17:15+5:30

Title contender Real Kashmir will start campaign against TRAU in I-League | खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत

खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत

कोलकाता, नौ जनवरी पिछले साल दिसंबर में ऐतिहासिक आईएफए शील्ड का खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी रीयल कश्मीर एफसी की टीम आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) के खिलाफ रविवार को यहां अभियान शुरू करेगी।

टीम के कोच डेविड रोबर्टसन ने कहा कि आईएफए शील्ड में सफलता से खिलाड़ियों का मनोबल आई-लीग में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर ऊंचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भाग्यशाली है कि आई-लीग में खेलने से पहले हमें आईएफए शील्ड में कुछ प्रतिस्पर्धी खेल में चुनौती पेश करने का मौका मिला। हर मैच को को जीतना जरूरी है। यदि आप एक विजेता के तौर पर सत्र शुरू करते हैं, तो इससे बाद के चरण में आपका आत्मविश्वास काफी बढेगा।’’

टीआरएयू की कोशिश मौजूद सत्र की अंक तालिका के शीर्ष की टीमों में रहना है।

टीम के मुख्य कोच नंदाकुमार सिंह ने कहा, ‘‘कल हमारे लिए कड़ी चुनौती है क्योंकि रीयल कश्मीर के पास बहुत अच्छी टीम है। हम जानते हैं कि उनका आक्रमण खतरनाक हैं और हम अच्छा परिणाम हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Title contender Real Kashmir will start campaign against TRAU in I-League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे