नयी टीम शेरिफ ने रीयाल मैड्रिड को हराकर उलटफेर किया
By भाषा | Updated: September 29, 2021 10:37 IST2021-09-29T10:37:24+5:302021-09-29T10:37:24+5:30

नयी टीम शेरिफ ने रीयाल मैड्रिड को हराकर उलटफेर किया
मैड्रिड, 29 सितंबर (एपी) सेबेस्टियन थिल के 90वें मिनट में किये गए गोल की मदद से मोलदोवा के क्लब शेरिफ ने रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में मंगलवार को 2 . 1 से हराकर उलटफेर कर दिया ।
शेरिफ की यह लगातार दूसरी जीत थी । अब ग्रुप डी में वह छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि मैड्रिड उससे तीन अंक पीछे है । शखतार दोनेस्क और इंटर मिलान के एक एक अंक हैं जिन्होंने गोलरहित ड्रॉ खेला ।
शेरिफ ने पहले मैच में दोनेस्क को 2 . 0 से हराया था जबकि मैड्रिड ने इंटर मिलान को 1 . 0 से मात दी थी ।
शेरिफ मोलदोवा लीग का पहला क्लब है जिसने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।