सड़क पर स्कूली बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया ये बड़ा ऑफर
By भाषा | Updated: September 4, 2019 23:23 IST2019-09-04T23:23:01+5:302019-09-04T23:23:01+5:30
स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे इन बच्चों ने न सिर्फ बड़े आराम से समरसॉल्ट किया बल्कि हैरान करने वाली बात ये भी है कि उनके कंधों पर उनका स्कूल बैग भी था।

सड़क पर स्कूली बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया ये बड़ा ऑफर
कोलकाता, चार सितंबर। स्कूल की पोशाक में पीठ पर बस्ता लादे रास्ते में समरसाल्ट करने वाले लड़के और लड़की को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पूर्वी केंद्र में पूर्णकालिक प्रशिक्षु बनाया गया है। इन दोनों के समरसाल्ट से महान जिम्नास्ट नादिया कोमानेची भी प्रभावित हुई थी।
ग्यारह साल की जाशिका खान और 12 साल के मोहम्मद अजाजुद्दीन का समरसाल्ट और कार्टव्हीलिंग करते हुए वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जब कोमानेची ने ट्वीट किया, ‘‘यह शानदार है।’’
Good morning pic.twitter.com/ZgycJSP0yM
— Tik Tok Tik Tok (@0__1) August 25, 2019
इसके एक हफ्ते के भीतर साइ के पूर्वी केंद्र ने बुधवार को दोनों को ट्रायल के लिए बुलाया। साइ के क्षेत्रीय निदेशक मनमीत सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘वे नैसर्गिक जिम्नास्ट हैं। साइ को इनके जैसे बच्चों की जरूरत है जिनकी गंभीर रुचि हो और ऐसे लोगों की नहीं जिन्हें बाध्य करके लाया जाए। उनकी रुचि देखकर हमें काफी खुशी हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे हास्टल में रहेंगे। उन्हें अन्य लोगों की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। क्वालीफाइड जिम्नास्टिक कोच उन्हें ट्रेनिंग देंगे। हम बीज बो रहे हैं और हम अपनी सफलता को लेकर आशांवित हैं।’’