लाइव न्यूज़ :

Thailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 19, 2024 17:37 IST

Thailand Open 2024 Final Highlights: पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की।

Open in App
ठळक मुद्देThailand Open 2024 Final Highlights: थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।Thailand Open 2024 Final Highlights: जीत के साथ सात्विक-चिराग विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने के लिए भी तैयार हैं। Thailand Open 2024 Final Highlights: एक भी गेम गंवाए बिना टूर्नामेंट समाप्त किया।

Thailand Open 2024 Final Highlights: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कमाल कर दिया। चीनी जोड़ी को रौंद डाला। थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पुरुष युगल खिताब जीत लिया। चीन के लियू यि और चेन बो यांग की जोड़ी को 21-15, 21-15 से हराया। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसका सात्विक और चिराग के करियर में एक विशेष स्थान है। उन्होंने 2019 में अपनी पहली सुपरसीरीज/सुपर 500 स्तर की जीत के लिए खिताब जीता था और रविवार को उन्होंने थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।

जीत के साथ सात्विक-चिराग विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने एक भी गेम गंवाए बिना टूर्नामेंट समाप्त किया। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की।

एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा और करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है। उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था। दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे । चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘बैंकॉक हमारे लिये खास है। हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरिज और फिर थॉमस कप जीता था।’

सात्विक और चिराग आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में हार गए थे । इसके बाद सात्विक की चोट के कारण एशियाई चैम्पियनशिप नहीं खेल सके। थॉमस कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। वे एक भी गेम गंवाये बिना थाईलैंड ओपन फाइनल में पहुंचे थे। लियू और चेन ने भी फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया था।

लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म का उनके पास कोई जवाब नहीं था। सात्विक और चिराग ने जल्दी ही 5 . 1 की बढ़त बना ली। इसके बाद चेन और लियू ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की। जब स्कोर 7 . 7 था तब चीनी जोड़ी ने 39 शॉट की रेली लगाई और 10 . 7 से बढ़त बना ली। उन्होंने कुछ लंबी रेलियां लगाई लेकिन चिराग ने तूफानी रिटर्न के जरिये स्कोर 10 . 10 कर लिया।

ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने 14 . 11 की बढ़त बनाई। यह बढ़त जल्दी ही 16 . 12 की हो गई। चीनी जोड़ी ने तीन अंक बनाये लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 8 . 3 के साथ शुरुआत की और ब्रेक तक पांच अंक की बढत बनाये रखी ।

चेन और लियू ने तीन अंक लगातार बनाये लेकिन सात्विक ने उनकी लय तोड़ी । जब स्कोर 15 . 11 था तब सात्विक को खेल में विलंब करने पर चेतावनी मिली और चिराग ने दो अंक गंवाये जिससे चीनी जोड़ी ने 15 . 14 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने हालांकि इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें फिर कोई मौका नहीं दिया।

टॅग्स :Badminton Association of Indiaचिराग शेट्टीChirag Shetty
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

भारतSwiss Open 2025: 66 मिनट में किया ढेर?, विश्व में नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 18-21 21-12 21-5 से हराया?, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम धमाल

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

भारतYear-End 2024: शिखर पर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शानदार जोड़ी?, बैडमिंटन में अमिट छाप छोड़ी, मीठे अनुभवों पर अकसर निराशा साया

भारतSyed Modi International: 2024 में खिताब का सूखा समाप्त?, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पहली जोड़ी, जुलाई 2022 के बाद पीवी सिंधु चैंपियन, सेन ने 'लक्ष्य' भेदा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!