तेंदुलकर ने मप्र के गांव का दौरा करके बच्चों की सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:22 IST2021-11-16T21:22:24+5:302021-11-16T21:22:24+5:30

Tendulkar visits village in MP to take stock of social welfare projects of children | तेंदुलकर ने मप्र के गांव का दौरा करके बच्चों की सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया

तेंदुलकर ने मप्र के गांव का दौरा करके बच्चों की सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया

सेवानिया (मध्य प्रदेश), 16 नवंबर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के दूरदराज के गांव सेवानिया का दौरा करके बच्चों की विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया।

तेंदुलकर विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं से जुड़े हैं जिसमें उनके दिवंगत पिता प्रोफेसर रमेश तेंदुलकर की याद में स्कूल भी शामिल है।

तेंदुलकर का फाउंडेशन विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ा है जिसमें बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराना और ‘सेवा कुटीर’ के जरिए खेलों से जुड़ने का मौका देना शामिल है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तेंदुलकर के फाउंडेशन से समर्थित एनजीओ परिवार इन जनजातीय बच्चों के लिए सेवा कुटीर का संचालन करता है।

तेंदुलकर ने युवा शिक्षकों से बात की और रसोई भी देखी जिससे कि समझ सकें कि कैसे बच्चों के लिए पोषक भोजन तैयार किया जाता है।

इस दौर के हिस्से के तौर पर तेंदुलकर संदलपुर भी गए और स्कूल के निर्माण का जायजा लिया जो उनके फाउंडेशन के सहयोग से बन रहा है।

इस रिहायशी स्कूल में जनजातीय लड़कियों और लड़कों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा मिलेगी और 10 साल में लगभग 2,300 बच्चों को यहां जगह मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tendulkar visits village in MP to take stock of social welfare projects of children

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे