कप्तान लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन से टीम अबुधाबी जीती

By भाषा | Updated: November 30, 2021 14:29 IST2021-11-30T14:29:51+5:302021-11-30T14:29:51+5:30

Team Abu Dhabi won by captain Livingstone's brilliant performance | कप्तान लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन से टीम अबुधाबी जीती

कप्तान लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन से टीम अबुधाबी जीती

अबुधाबी, 30 नवंबर कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के 24 गेंद में 59 रन की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को आठ रन से हरा दिया ।

लिविंगस्टोन की पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने चार विकेट पर 125 रन बनाये ।उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाये । फिलिप साल्ट ने ग्लैडिएटर्स के कप्तान वहाब रियाज को पारी की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े । अगले ओवर में दो चौके और जमाने के बाद वह ओडियन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए ।

लिविंगस्टोन पारी के नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स आठ रन से चूक गए । कप्तान शेल्टन कोटरेल ने टॉम कोलेर काडमोर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया । दूसरे ओवर में हालांकि टॉम मूर्स ने मर्चेंट डि लांगे को दो चौके और एक छक्का लगाया ।

डि लांगे ने हालांकि अनवर अली और आंद्रे रसेल को आठवें ओवर में आउट करके ग्लैडिएटर्स की राह मुश्किल कर दी । जैमी ओवरटन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की ।

एक अन्य मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने नार्दर्न वारियर्स को दस विकेट से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Team Abu Dhabi won by captain Livingstone's brilliant performance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे