टाटा स्टील गोल्फ: तीसरे दौर के बाद भुल्लर, चौरसिया और अमरदीप को संयुक्त बढ़त
By भाषा | Updated: December 19, 2020 21:27 IST2020-12-19T21:27:23+5:302020-12-19T21:27:23+5:30

टाटा स्टील गोल्फ: तीसरे दौर के बाद भुल्लर, चौरसिया और अमरदीप को संयुक्त बढ़त
जमशेदपुर, 19 दिसंबर गगनजीत भुल्लर ने शनिवार को यहां 1.5 करोड़ रूपये की इनामी राशि की टाटा स्टील गोल्फ टूर चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में 64 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं।
तीनों का कुल स्कोर 20 अंडर 196 है।
हालांकि दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खालिन जोशी ने खेला जिन्होंने 10 अंडर 62 का कार्ड बनाया, इससे वह चिक्कारंगप्पा (68) के साथ 18 अंडर 198 के कुल स्कोर से बराबरी पर हैं।
भुल्लर (69, 63, 64) संयुक्त पांचवें स्थान पर थे, उन्होंने नौ बर्डी और एक बोगी लगाकर संयुक्त बढ़त हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।