स्वितोलिना अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में, प्लिस्कोवा क्वालीफायर से हारीं

By भाषा | Updated: January 9, 2021 17:22 IST2021-01-09T17:22:59+5:302021-01-09T17:22:59+5:30

Switolina lost in third round of Abu Dhabi Open, Pliskova lost to qualifier | स्वितोलिना अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में, प्लिस्कोवा क्वालीफायर से हारीं

स्वितोलिना अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में, प्लिस्कोवा क्वालीफायर से हारीं

अबुधाबी, नौ जनवरी (एपी) एलिना स्वितोलिना ने अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को रूस की अनुभवी वेरा ज्वोनारीवा को शनिवार को शिकस्त दी जबकि कैरोलीना प्लिस्कोवा को क्वालीफायर खिलाड़ी से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

ज्वोनारीवा को लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में हराने के बाद स्वितोलिना तीसरे दौर में 17वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा या ब्रिटेन की हीथर वाटसन से सामना करेंगी।

तीसरी वरीयता प्राप्त प्लिस्कोवा को रूस की क्वालीफायर अनास्तासिया गैसानोवा ने 6-2, 6-4 से हराया। विश्व रैंकिंग में 292वें स्थान पर काबिज गैसानोवा अगले दौर में सारा सोर्रिब्स टोर्मो से भिडेंगी।

अन्य मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त एलेना रयबकिना ने चीन की वांग शीयू पर 6-4, 6-4 से जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Switolina lost in third round of Abu Dhabi Open, Pliskova lost to qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे