स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 11:25 IST2021-11-16T11:25:21+5:302021-11-16T11:25:21+5:30

Swiatek spoils Badosa's birthday bash at WTA Finals | स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया

स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 16 नवंबर (एपी) इगा स्वियातेक ने पाउला बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा करके डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत जीत से किया।

पोलैंड की स्वियातेक अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी लेकिन उन्होंने सोमवार को बाडोसा को 7-5, 6-4 से हराकर जीत के साथ विदाई ली। इससे उन्होंने बाडोसा के आठ मैच से चले आ रहे विजय अभियान पर भी रोक लगायी।

आठ शीर्ष महिलाओं के इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र (20 वर्ष) की स्वियातेक ने दोनों सेट में शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी की।

स्पेन की बाडेासा पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। वह अंतिम चार में हमवतन गर्बाइन मुगुरुजा से भिड़ेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swiatek spoils Badosa's birthday bash at WTA Finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे