सुतिर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल में हारी
By भाषा | Updated: July 26, 2021 09:16 IST2021-07-26T09:16:52+5:302021-07-26T09:16:52+5:30

सुतिर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल में हारी
तोक्यो, 26 जुलाई भारत की सुतिर्था मुखर्जी ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां पुर्तगाल की फू यू से 0-4 से हार गयी।
सुतिर्था किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उन्होंने 23 मिनट तक चला यह मैच 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से गंवाया।
भारतीय खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका पुर्तगाली खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया। फू यू ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से आखिर तक दबदबा बनाये रखा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।