एसएससीबी को लड़कों की तीसरी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:15 IST2021-07-31T20:15:05+5:302021-07-31T20:15:05+5:30

SSCB wins 3rd Junior National Championship for Boys | एसएससीबी को लड़कों की तीसरी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

एसएससीबी को लड़कों की तीसरी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

सोनीपत, 31 जुलाई सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) के मुक्केबाजों ने हरियाणा की कड़ी चुनौती से पार पाकर शनिवार को यहां लड़कों की तीसरी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता।

एसएससीबी ने 64 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके खाते में पांच स्वर्ण पदक, चार रजत और दो कांस्य पदक आये। हरियाणा ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर 48 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ 27 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

एसएससीबी के निखिल ने 52 किग्रा लाइट बैंथमवेट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के रोहित यादव को एकतरफा मुकाबले में हराया। एसएससीबी की तरफ से उनके अलावा आकाश (54 किग्रा), प्रीत (63 किग्रा), अंकुश (66 किग्रा) और नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते।

हरियाणा के अंशुल (57 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), गौरव सैनी (70 किग्रा) और भरत (80 किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया।  

इस प्रतियोगिता में देश भर के 298 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SSCB wins 3rd Junior National Championship for Boys

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे