लड़कों की जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में एसएससीबी और हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा

By भाषा | Published: July 29, 2021 03:50 PM2021-07-29T15:50:12+5:302021-07-29T15:50:12+5:30

SSCB and Haryana boxers dominate boys junior national boxing | लड़कों की जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में एसएससीबी और हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा

लड़कों की जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में एसएससीबी और हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा

नयी दिल्ली, 29 जुलाई मौजूदा चैंपियन सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) ने लड़कों की तीसरी जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा और तीसरे दिन उसके सात मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

हर्ष ने एसएससीबी के लिए 46 किग्रा में मध्य प्रदेश के गौरव बघेल के खिलाफ जीत के साथ दिन की शुरुआत की। इसके अलावा एसएससीबी के नीरू (48 किग्रा), निखिल (52 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), विनय विश्वकर्मा (57 किग्रा), हेंथोई (60 किग्रा) और प्रीत मलिक (63 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

हरियाणा के मुक्केबाजों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इस टीम के सात मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। साहिल ने अपनी टीम को उस समय विजयी शुरुआत प्रदान की जब उन्होंने 48 किग्रा अंतिम -16 मुकाबले में पंजाब के सुमित को 5-0 से मात दी।

उनके अलावा यशवर्धन सिंह, सौरभ (50 किग्रा), पंकज कुमार (52 किग्रा), अक्षत (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा) और मिलन देसवाल (63 किग्रा) ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SSCB and Haryana boxers dominate boys junior national boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे