Sports Top Headlines: एशिया कप फाइनल में भारत-बांग्लादेश की टक्कर, एक महीने के दौरे पर भारत पहुंची विंडीज टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 28, 2018 07:20 AM2018-09-28T07:20:48+5:302018-09-28T07:20:48+5:30

Sports Top headlines: खेल की कौन सी खबरें रहीं 27 सितंबर को सुर्खियों में और आज किन खबरों पर रहेगी नजर, जानिए

Sports Top Headlines news in Hindi 28th September 2018, Asia Cup Updates | Sports Top Headlines: एशिया कप फाइनल में भारत-बांग्लादेश की टक्कर, एक महीने के दौरे पर भारत पहुंची विंडीज टीम

एशिया कप फाइनल में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत

नई दिल्ली, 28 सितंबर: एशिया कप 2018 के फाइनल में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश की टक्कर होगी। छह बार का चैंपियन भारत इस एशिया कप में बांग्लादेश को हरा चुका है, ऐसे में उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है।

इससे पहले ये दोनों टीमें 2016 के पिछले एशिया कप फाइनल में भी खेली थी, जिसे भारत ने जीता था। बांग्लादेश की टीम सुपर फोर में पाकिस्तान के 37 रन से हारते हुए फाइनल में पहुंची है।

वहीं बैडमिंटन में भारत की साइना नेहवाल कोरिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। बधिर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 23 नवंबर से 30 नंवबर तक भारत की मेजबानी में होगा, इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

एशिया कप फाइनल: टीम इंडिया की नजरें सातवें खिताब पर, इस 'बांग्लादेशी खिलाड़ी' से रहना होगा सावधान

छह बार की चैंपियन भारत का मुकाबला एशिया कप 2018 के फाइनल में दुबई में शुक्रवार को बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश की टीम अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी, भारत की नजरें सातवां खिताब जीतने पर होंगी। (पढ़िए मैच का प्रीव्यू

एक महीने लंबे दौरे पर भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, खेलेगी 2 टेस्ट, 5 वनडे, 3 टी20 मैच

जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम एक महीने लंबे भारत दौरे पर गुरुवार (27 सितंबर) को भारत पहुंच गईष 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे में विंडीज टीम 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

साइना नेहवाल कोरियाई खिलाड़ी को हराकर कोरिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को मात देकर कोरिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। प्री-क्वॉर्टर में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने 37 मिनट तक चले महिला सिंगल्स प्री क्वॉर्टर फाइनल में किम गा इयुन को 21-18 21-18 से शिकस्त दी। (पढ़ें पूरी खबर)

भारत करेगा बधिर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, आठ देश लेंगे हिस्सा

भारत 23 नवंबर से 30 नवंबर तक गुरुग्राम में आयोजित होने वाले बधिर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस वर्ल्ड कप में भारत समेत आठ देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। (पढ़ें पूरी खबर

विजय हजारे ट्रॉफी: विजय शंकर के शतक से जीता तमिलनाडु, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को हराया

विजय शंकर के शानदार शतक की बदौलत तमिलनाडु ने असम को 73 रन से हरा दिया। तो वहीं अन्य मुकाबलों में अनुकूल रॉय की 96 रन की पारी की मदद से झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को और हरियाणा ने राजस्थान को दी मात। (पढ़ें पूरी खबर)

भारत के खिलाफ फाइनल में सुधारना होगा खेल: बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को अगर एशिया कप फाइनल में भारत को टक्कर देनी है तो अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करना होगा। इस कप के सुपर फोर में भारत बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा चुका है। (पढ़ें पूरी खबर)

Web Title: Sports Top Headlines news in Hindi 28th September 2018, Asia Cup Updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे